मुंगेर, नवम्बर 9 -- मुंगेर, निज संवाददाता। जमीन विवाद में दो अलग- अलग स्थानों पर जमकर हुई मारपीट की घटना में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार नया रामनगर थानान्तर्गत कलारामपुर गांव में पुश्तैनी जमीन पर रास्ता विवाद को लेकर हुए विवाद में 40 वर्षीय गुड्डू यादव को चचेरा भाईयों सनोज यादव, भीम यादव, रंजीत, पप्पू सहित परिवार के अन्य लोगों ने लाठी-डंडा से मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया। गुड्डू यादव सिर पर डंडा के प्रहार से बुरी तरह घायल हो गया। मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। घायल का इलाज फिलहाल सदर अस्पताल में चल रहा है। वहीं कोतवाली थानान्तर्गत कटघर में जमीन विवाद में हुए मारपीट की घटना में 52 वर्षीय वरूण मंडल और उसके भाई संजय मंडल को गोतिया के ही प्रभात...