गोड्डा, मई 27 -- गोड्डा, संवाद सूत्र। झारखंड के साहिबगंज जिले के मिर्जाचौकी अंतर्गत फूलोंलक्ष्मी गांव के ग्राम प्रधान की जमीन विवाद में दो लाख रुपए की सुपारी देकर हत्या करवाई गई थी , जिसमे संलिप्त सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया । बता दे की गोड्डा के बोआरिजोर थाना क्षेत्र में बीते दिन एक व्यक्ति की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी , जिसकी पहचान मिर्जाचौकी के फूलोंलक्ष्मी गांव के ग्राम प्रधान ताला मुर्मू के रूप में हुई थी । जिसके बाद मृतक के पत्नी के लिखित आवेदन पर बोआरिज़ोर थाना में मामला दर्ज हुआ था । इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर महगामा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन कर अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु छापेमारी शुरू कर दी गई । वहीं छापेमारी के क्रम में तकनीकी अनुसंधान के आधार ...