औरंगाबाद, जनवरी 7 -- मदनपुर थाना क्षेत्र के गुलाब बिगहा गांव में मंगलवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई, जिसमें दोनों पक्षों के एक-एक व्यक्ति जख्मी हो गए। जख्मियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज के बाद सदर अस्पताल रेफर किया गया। जख्मियों में गुलाब बिगहा निवासी अनिल कुमार यादव और सतीश कुमार यादव शामिल हैं। अनिल ने बताया कि जमीन विवाद सुलझाने के लिए पंचायती बुलाई गई थी, लेकिन इसी दौरान बड़े भाई सतीश कुमार यादव उर्फ बासु, सुनील यादव और राहुल कुमार उर्फ बिट्टू कुमार ने उन्हें घर की बाउंड्री में बंद कर लोहे की रड और डंडे से मारपीट की। वहीं सतीश ने बताया कि विवाद जमीन के हिस्से के बंटवारे को लेकर हुआ। मदनपुर थाना के एसएचओ राजेश कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है, लेकिन अभी तक आवेदन नहीं आया है। आवेदन म...