जहानाबाद, जून 24 -- हुलासगंज, निज संवाददाता स्थानीय थाना क्षेत्र के जगुआ बिगहा गांव में सोमवार की रात दो सहोदर भाइयों में जमकर मारपीट हुई। इस संबंध में बताया कि विपक्षी राम प्रवेश बिन्द का आरोप है कि मकान के पीछे मेरा जमीन निकलता है जो मेरा भाई देना नहीं चाहता है। जमीन के लिए कई बार नापी करवायी गयी लेकिन वह नहीं मानता है। इसी को लेकर दोनों में विवाद हुआ और मारपीट होने लगी जिसमें मेरी पत्नी का सिर फट गया मेरा हाथ टूट गया है और मेरे लड़का को भी काफी पीटा गया है। लोगों ने बताया कि रामप्रवेश की पत्नी को भी चोट लगी है और वह भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अपना इलाज करवा रही है। इस मामले में अबतक कोई मुकदमा नहीं किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...