बक्सर, नवम्बर 24 -- डुमरांव, संवाद सूत्र। कोरानसराय थाना क्षेत्र के मठिया गांव में सोमवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष आमने सामने हो गये। कहासुनी के बाद देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गयी। जमीन विवाद को लेकर हुई घटना में एक पक्ष के अमित कुमार जख्मी हो गये। जख्मी बिहार पुलिस का जवान है। आनन-फानन में जख्मी पुलिस के जवान को अनुमंडल अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है। इस मामले में जख्मी की मां बालकेश्वरी देवी ने मठिया डेरा निवासी उदय सिंह, निर्मल सिंह, रामेश्वर सिंह सहित 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया हैं। पुलिस ले मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...