साहिबगंज, मई 5 -- साहिबगंज। गंगा नदी थाना क्षेत्र के गोपालपुर घीसूटोला में शनिवार की रात जमीन विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इसमें दोनों पक्ष के महिला समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल में एक पक्ष के राजेन्द्र महतो व उनकी पत्नी मजुआ देवी है। दूसरा पक्ष के आंधी चौधरी(52), छोटू चौधरी(35), शिव कुमार चौधरी(47) व भुवनेश्वर चौधरी(34) है। प्रथम पक्ष के घायल मजुआ देवी ने गांव के ही छोटू चौधरी, शिवकुमार चौधरी, भुनेसर चौधरी पर जमीन विवाद को लेकर मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया है। दूसरे पक्ष के घायल ने प्रथम पक्ष के राजेंद्र महतो उसकी पत्नी मजुआ देवी समेत अन्य पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। दोनों पक्ष ने थाना में आवेदन देकर एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया है। इस मामले...