चंदौली, दिसम्बर 5 -- नौगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के मरवटिया गांव के समीप जंगल की भूमि जोतने को लेकर बीते गुरुवार को दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। जिसमें दोनों पक्ष से आधा दर्जन लोग घायल हो गये। वही मारपीट के मामले में एक पक्ष ने पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि समीपवर्ती गांव बोदलपुर के पारसनाथ पुरूषोत्तम और संवरू बीते गुरुवार को मरवटिया गांव में पारसनाथ चौहान और इनकी पत्नी तारा देवी से जमीन संबंधित विवाद को लेकर झगड़ा करने लगे। इस दौरान देखते ही देखते मारपीट हो गई। जिसमें पति -पत्नी तारा देवी और दशरथ चौहान के अलावा दूसरे पक्ष के पारसनाथ, पुरुषोत्तम और संवरू घायल हो गये। वही पुलिस दशरथ चौहान और इनकी तारा देवी के खिलाफ विपक्षी की तहरीर पर मुकदमा दर्जकर लिया। इससे नाराज तारा देवी ने शुक्रवार को क्षेत्री...