मैनपुरी, अप्रैल 29 -- जमीनी विवाद में दो पक्षों में हुई मारपीट में आरोपियों ने तीन लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया। ग्राम महादिया निवासी प्रताप सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा कि मंगलवार को प्रातः 8.30 बजे वह अपने घर के दरवाजे पर बैठा था। तभी जमीनी विवाद को लेकर गांव के ही चरन सिंह, महिपाल, गुड्डू तथा प्रांशु आए गाली-गलौज करने लगे। जब उसने मना किया तो आरोपियों ने उसे मारपीट कर घायल कर दिया। शोर सुनकर बचाने आए पुत्र शैलेंद्र को भी मारापीटा। वहीं दूसरे पक्ष के शकुंतला देवी ने थाने में दी तहरीर में कहा कि मंगलवार को प्रातः 8.30 बजे वह अपनी भैंस को बांधने के लिए अपनी जगह पर जा रही थी। तभी रास्ते से निकलने को लेकर गांव के ही शैलेंद्र, प्रताप, खुशबू तथा अर्चना ने उसे रोक लिया और गाली-गलौज करते हुए उसे मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस न...