गिरडीह, अगस्त 18 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लोधी सरहचा में जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच रविवार को हिंसक झड़प हुई है। इस घटना में दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं। घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। इसके बाद घायलों को पुलिस ने इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा। इस मामले में मुफस्सिल थाना में दोनों पक्षों की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। प्राथमिकी में दोनों पक्ष के 15 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। घायलों में गंभीर रूप से जख्मी मो मिन्हाज का दाहिना पैर टूट गया है और उसे बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए एक पक्ष के तीन लोगों को हिरासत में लिया है। क्या है मामला: एक पक्ष से अलाउद्दीन अंसारी की शिकायत पर मुफस्सिल थ...