गोरखपुर, मई 5 -- भटहट, हिन्दुस्तान संवाद। गुलरिहा थाना के आयुष विवि पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम तरकुलहा में जमीन विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई है, जिसमें कई लोग घायल हुए हैं। पुलिस तहरीर के आधार पर दोनों पक्षों के चार अज्ञात समेत 14 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। एक पक्ष के विंदा देवी पत्नी राधेश्याम का आरोप है कि जमीन विवाद को लेकर झगहा से तीन मई की रात 9 बजे उसके दरवाजे पर सुनील, अमित, अभिषेक उर्फ लड्डू, लालती, क्रांति एवं चार अज्ञात लोग दरवाजे पर चढ़कर उसका सामान जला दिए। वहीं आरोपितों ने राममूरत, फूलमती, राजदेव, विशाल जयभीम को मारकर उनका सिर फोड़ दिए। मारपीट में चानमति एवं भानमति की भी पिटाई कर दी, जिससे वह बेहोश हो गई हैं। आरोपितों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी है। दूसरे पक्ष के युक्ता पुत्री राममूरत निवासी...