चम्पावत, जुलाई 17 -- टनकपुर में दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद मारपीट में तब्दील हो गई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। टनकपुर शारदा कॉलोनी निवासी ललित मोहन जोशी पुत्र बंशीधर जोशी ने थाने में तहरीद दी। तहरीर में कहा है कि बीते सात जुलाई को पंकज जोशी पुत्र गणेश जोशी निवासी शारदा कॉलोनी ने निर्माणाधीन दीवार तोड़ी। साथ ही मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। वहीं दूसरे पक्ष पंकज जोशी ने भी तहरीर देकर ललित जोशी, ललित जोशी की पत्नी रेनु जोशी, मां भगवती जोशी, पार्वती जोशी, राज रजवार के अलावा तीन-चार अन्य लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ बीएनएस की धारा 115 (2), 191(2), 324(5), 351(2), 352 के तहत दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। --

हिं...