एटा, जून 18 -- सकीट। जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। इनमें मारपीट के बाद फायरिंग शुरू हो गई। फायरिंग के दौरान गोली लगने से एक युवक घायल हो गया। मारपीट में दो लोगों के चोट आई है। घायलों को मेडिकल कॉलेज लाया गया। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। थाना सकीट के गांव बहलोलपुर निवासी दफेदार पुत्र दयाराम सिंह, मुनेन्द्र पुत्र नाहर सिंह में जमीन विवाद को लेकर विवाद चल रहा है। दफेदार सिंह का कहना है कि जमीन उनकी है और सामने गड्ढा खुदवा रहे थे। आरोप है कि दूसरे पक्ष से मुनेन्द्र, इनके साथी आ धमके और मिट्टी खोदने का विरोध करते हुए गाली-गलौज करने लगे। आरोप है कि मना करने पर आरोपियों ने हमला कर दिया और फायरिंग शुरू कर दी है। फायरिंग के दौरान एक गोली दफेदार के पेट में जा लगी। इससे वह घायल हो गए। बेटा आकाश...