गोरखपुर, दिसम्बर 11 -- भर्रोह, हिन्दुस्तान संवाद। गोला थाना क्षेत्र के बाढ़ा बुजुर्ग गांव में सोमवार शाम जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। दोनों पक्षों की ओर से थाने में दी गई तहरीरों के आधार पर पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज व जानमाल की धमकी जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पहले पक्ष की ओर से पिंकी पांडेय पत्नी सतीश पांडेय का आरोप कि उनके भसुर मनोज पांडेय और देवर अनुज पांडेय उनके हिस्से की घर व दुकान पर जबरदस्ती कब्जा किए हुए हैं। नौ दिसंबर की शाम जब उन्होंने अपना हिस्सा मांगा तो आशुतोष पांडेय, अनिता पांडेय और अन्य लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। बचाने पहुंचे पुत्र हर्ष पांडेय और पति सतीश पांडेय को भी पीटा गया। दूसरे पक्ष के मनोज कुमार पांडेय व अनुज कुमार पांडेय ने तहरीर में कहा कि वे ...