पूर्णिया, नवम्बर 26 -- मीरगंज, एक संवाददाता। मीरगंज थाना क्षेत्र में कजरा चोचहा में जमीन विवाद को लेकर रविवार को दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। घटना में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए धमदाहा अनुमंडल अस्पताल भेजा गया। पीड़ित प्रथम पक्ष कजरा चोचहा वार्ड 14 निवासी पीड़ित बबलू माझी ने आवेदन में बताया कि 23 नवंबर को समीम नदाफ, शाहनवाज आलम, नवाज आलम, मिट्ठू नदाफ, मोहम्मद बबलू और अकबर सहित कुछ अज्ञात लोग उनके गांव से करीब 500 मीटर पश्चिम स्थित 74 डिसमिल जमीन पर जबरन ट्रैक्टर लेकर पहुंचे और खेत जोतने लगे। सूचना मिलने पर जब अपने परिजनों के साथ मौके पर पहुंचे तो देखा कि सभी लोगों के हाथ में लाठी-डंडा, लोहे का रॉड और कुदाल था। विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की गई, जिससे उनके परिवार के कई सदस्य गंभीर रूप से घायल ...