जौनपुर, नवम्बर 10 -- सिकरारा(जौनपुर), हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में ज़मीन विवाद को लेकर दो पक्षों में ईंट-पत्थर और लाठी-डंडे से हुई मारपीट में तीन लोग घायल हो गए। मामला थाने पर पहुंचने पर पुलिस घायलों का मेडिकल कराने के साथ कार्रवाई में लग गई। उक्त गांव के राम मिलन यादव ने तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि सोमवार सुबह जमीन विवाद को लेकर उनके विपक्षी दर्जन भर से अधिक लोगो के साथ मेरे दरवाजे पर चढ़कर ईट पत्थर व लाठी डंडे से वार किए।मारपीट में राममिलन व उनकी पुत्री अंशिका यादव और अंशु यादव घायल हो गए। बताया जा रहा है कि यह ज़मीनी विवाद पिछले पाँच सालों सेअपर तहसीलदार सदर के यहां लंबित चल रहा है। वहीं मारपीट में दूसरे पक्ष की पुष्पा यादव को चोट लगने की बात कही गई पुलिस उक्त महिला का भी मेडिकल करा कर मामले में कार्रवाई में लगी ह...