देवघर, अगस्त 20 -- जसीडीह। जसीडीह थाना क्षेत्र के जमुनियाटांड़ गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। घटना में दोनों ओर से कई लोग घायल हो गए हैं। मामले को लेकर पुलिस ने दोनों पक्षों की लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पहले पक्ष के राम किशुन बैठा ने आरोप लगाया है कि अपनी जमीन पर काम करने गया था। उसी दौरान गांव के अलखी देवी, सोमरी देवी, गुड्डू बैठा, पिसौती बैठा और जीतू रजक ने मिलकर उसकी पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, दूसरे पक्ष की अलखी देवी ने आरोप लगाया है कि मायके की संपत्ति में हिस्सा मांगने पर राम किशुन रजक, बिट्ठल रजक, गोपाल रजक, ठाकुर रजक, समय रजक, गोलकी देवी, कुंती देवी, टुसिया देवी और कांति देवी समेत अन्य लोगों ने गाली-ग्लौज करते हुए मारपीट की। आरोप है कि इस दौरान ...