अंबेडकर नगर, अक्टूबर 24 -- दुलहूपुर, संवाददाता। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के कन्नूपुर (महमूदपुर) गांव में जमीन विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। घटना में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर कुल 15 लोगों के विरुद्ध मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। कन्नूपुर (महमूदपुर) निवासी जगन्नाथ पुत्र हरीलाल ने का आरोप है कि वह 22 अक्टूबर की सुबह अपने घर के सामने अपनी भूमि पर शौचालय का निर्माण करा रहे थे। उसी दौरान गांव के ओम प्रकाश पुत्र रामशब्द के ललकारने पर उनके परिवार के रमाशंकर, मुन्नी देवी, अनीता, श्वेता, शालिनी, शिखा, खुशी, वंदना और अंकिता लाठी-डंडे से लैस होकर मौके पर पहुंच गए और गाली-गलौज करते हुए निर्माण कार्य रुकवाने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने जगन्नाथ और उसकी पुत्रियों आरती, भारती, शिव...