फतेहपुर, नवम्बर 14 -- फतेहपुर। ललौली थाना क्षेत्र के महाखेड़ा मजरे कोण्डार गांव में बुधवार सुबह पुराने जमीन बंटवारे को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। पुलिस ने बताया कि प्रथम पक्ष के संजय पुत्र मुन्नु, पुष्पेंद्र, उपेंद्र, उदयभान, अनुज सिंह तथा दूसरे पक्ष के जसवंत सिंह भानुप्रताप, दुष्यंत, शिवप्रताप और बीर बहादुर सहित दो अज्ञात के बीच कहासुनी गाली-गलौज में बदल गई। दोनों ओर से लाठी-डंडे चले, जिससे कई लोगों को चोटें आईं और गांव में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया। थाना प्रभारी एसबी सिंह ने बताया कि केस दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...