पूर्णिया, जुलाई 9 -- मीरगंज, एक संवाददाता। मीरगंज थाना अन्तर्गत रंगपुरा दक्षिण पंचायत के मिल्की गांव वार्ड नंबर नौ में जमीन विवाद में दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। इसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया l जिसे इलाज के लिए धमदाहा अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया वहां से रेफर कर दिया गया l जिसके बाद पूर्णिया जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है l घायल जीवछ लाल साह के साढ़ू अखिलेश कुमार ने बताया कि पड़ोसी से जमीन विवाद को लेकर बहस हुई l इसी क्रम में मारपीट भी होने लगी। लोहे का रॉड और कुदाल से जख्मी कर दिया है। पीड़ित व्यक्ति के साढ़ू ने मीरगंज थाना में आवेदन देकर भूलन साह सहित कुल पांच व्यक्ति पर मामला दर्ज करवाया है l इस विषय में मीरगंज थाना अध्यक्ष रोशन कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन मिला है मामला दर्ज कर लिया गया है l जांच पड़ताल की जा रही है l

ह...