फतेहपुर, जून 30 -- थरियांव। थाना क्षेत्र के टेक्सारी बुजुर्ग गांव में रविवार को ग्राम समाज की जमीन को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठियां चलीं। दोनों ओर से कुल आठ लोग घायल हो गए, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। दोनों ओर से केस दर्ज करने की तैयारी शुरु कर दी है। गांव के पूर्वी हिस्से की ग्राम सभा भूमि से जुड़ा है, जिस पर राजेश कुमार का लंबे समय से कब्जा बताया जा रहा है। इस भूमि पर कई फलदार पेड़ भी खड़े हैं। रविवार को गांव के ही अमन कुमार ने उस जमीन पर जुताई शुरू कर दी। इससे पहले से काबिज पक्ष राजेश कुमार व उनके परिजनों ने विरोध किया, जिसके बाद गाली-गलौज से शुरु हुआ विवाद मारपीट में बदल गया। लाठी-डंडे चलने से राजेश पक्ष के संजय कुमार, बृजेश कुमार और साधना देवी, जबकि अमन पक्ष के संगीता दे...