लखनऊ, अक्टूबर 30 -- पारा थाना क्षेत्र में मंगलवार रात जमीन के विवाद में दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर फायरिंग का भी आरोप लगाया है। एक पक्ष ने महिलाओं से अभद्रता का आरोप लगाया है। हालांकि हमले में दोनों पक्षों के दो लोग ही चोटिल हुए। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा लिखा गया है। जांच की जा रही है। पारा इंस्पेक्टर सुरेश सिंह के मुताबिक आलमनगर के मुराऊ टोला निवासी ब्रिक फील्ड प्रोपराइटर नरेश कुमार मौर्या का पारा स्थित एक जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है। आरोप है कि विपक्षी मीरा देवी, उनके बेटे आकाश, कथित भू-माफिया उमाशंकर समेत अन्य लोगों ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर मंगलवार देर रात जेसीबी और कई गाड़ियों के साथ कब्जा करने पहुंचे। नरेश मौर्या का आरोप है कि विपक्षी...