मऊ, जून 19 -- सूरजपुर। दोहरीघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत डूहिया डिलिया में जमीन विवाद को लेकर बुधवार की सुबह दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ। जमकर चले लाठी और डंडे में दोनों पक्षों से पांच लोग गम्भीर रुप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दोहरीघाट में भर्ती कराकर ईलाज कराया। दोनों पक्षों से दोहरीघाट थाने में तहरीर दिया गया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच कर रही है। रसूलपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के रसूलपुर आश्रम निवासी श्रीराम यादव पुत्र झिल्लर यादव और लालबचन यादव पुत्र गणपति यादव में डूहिया डिलिया गांव के खेत को लेकर आपस में विवाद चल रहा था। जिसमें कुछ दिन पूर्व रसूलपुर पुलिस चौकी पर चौकी इंचार्ज विजयकांत द्विवेदी व ग्राम प्रधान अखिलेश कुमार यादव सहित अन्य लोगों के बीच आपसी सहमत से समझौता हो चुका था। ब...