सहरसा, सितम्बर 7 -- सहरसा। सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र के शाहमौरा गांव में शनिवार सुबह जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में तीन व्यक्ति जख्मी हो गए। जिन्हें इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जिसमें गंभीर रूप से जख्मी सुधीर व नीरज को सदर अस्पताल सहरसा रेफर कर दिया गया। इस संबंध मे शाहमौरा गांव निवासी सुधीर साह ने सोनवर्षा राज थाना में दिए आवेदन में कहा है कि पडोसी सिंकदर साह, नवजीत कुमार, अभिषेक कुमार उर्फ राजा, दिव्यांशु कुमार व मनिष कुमार लाठी डंडे व हथियार लेकर उसके दरवाजे पर पहुंच जबरन गालीगलौज करने लगा। गालीगलौज सुनकर जब वे और पुत्र नीरज घर से बाहर निकाले तो सभी मिलकर मारपीट कर सिर फोड दिया। मारपीट में दूसरे पक्ष के नवजीत कुमार भी जख्मी हो गया। घटना के बाबत सोनवर्षा राज थानाध्यक्ष संजय कुमार सत्यार्थी ने कहा ...