गोपालगंज, नवम्बर 26 -- फुलवरिया। एक संवाददाता स्थानीय थाने के बनिया छापर गांव में बुधवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक संघर्ष हो गया। विवाद अचानक इतना बढ़ गया कि लाठी-डंडों से हुई मारपीट में एक महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अखिलेश भगत, उनकी पत्नी नीतू देवी और पुत्र रंजन कुमार को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुलवरिया लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया। नीतू देवी ने पुलिस को दिए गए लिखित आवेदन में अपने ही पड़ोस के पांच लोगों पर हमला करने का आरोप लगाया है। आवेदन में उन्होंने जमीन विवाद को लेकर लंबे समय से चल रहे तनाव और मारपीट का विस्तार से उल्लेख किया है। थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि लिखित शिक...