मुजफ्फरपुर, नवम्बर 19 -- सकरा। बरियारपुर थाना क्षेत्र के बाजी बुजुर्ग गांव में बुधवार को जमीन विवाद में दो पट्टीदारों के बीच मारपीट हो गई। घटना में दोनों गुटों से 13 लोग घायल हो गए। घायल सुरेश राय, महेश राय, विनोद राय, करण कुमार, नरेश राय, मोनी देवी, रीना देवी, दिनेश राय, अंजली कुमारी, देवानंद कुमार, नीतू देवी, देवा कुमार, विकास कुमार को रेफरल अस्पताल सकरा में भर्ती कराया गया। जहां से आधा दर्जन घायलों को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया है। थानेदार अरविंद कुमार ने बताया कि आपसी विवाद में मारपीट हुई है, जिसमें 13 लोग घायल हुए हैं। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...