मुजफ्फरपुर, सितम्बर 15 -- सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सिउरी गोपीनाथपुर गांव में रविवार की रात जमीन विवाद में दो गुटों के बीच मारपीट हो गई। इस दौरान फायरिंग की गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की। डायल 112 के एएसआई विजय कुमार शर्मा ने बताया कि करीब 11 बजे रात में गोली चलने की सूचना मिली। पुलिस बबन सिंह के घर पहुंची तो ग्रामीणों ने गांव के ही रोहित कुमार उर्फ मजनू को पकड़ रखा था। ग्रामीणों का आरोप था कि रोहित ने गोली चलाई है। घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया गया है। वहीं, बबन प्रसाद सिंह ने पुलिस को बताया कि एक माह पहले रोहित ने उनकी जमीन पर कब्जे की कोशिश की थी। रविवार रात वह घर पर आकर गाली-गलौज करने लगा और गोली चला दी। वहीं, रोहित की मां मुन्नी कुमारी ने आरोप लगाया है कि बबन सिंह ने उनके बेटे को बुलाकर बंदूक के कुंदे से मारा, ...