कटिहार, नवम्बर 28 -- अमदाबाद, संवाद सूत्र। अमदाबाद नगर पंचायत वार्ड नंबर आठ में जमीन विवाद को लेकर बुधवार को दो पक्षों के बीच हुई मारपीट मामले में अमदाबाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों से एक-एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जानकारी के अनुसार घटना में दोनों ओर से कई लोग घायल हुए थे। इसके बाद दोनों पक्षों ने अमदाबाद थाना पहुंचकर लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की थी। इस संबंध में थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए कांड दर्ज किया गया। गिरफ्तार दोनों आरोपियों का मेडिकल परीक्षण कराते हुए उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...