सुपौल, जुलाई 11 -- प्रतापगंज,निजप्रतिनिधि थाना क्षेत्र की सुरजापुर पंचायत के वार्ड 4 में जमीन विवाद को लेकर दोनों पक्षों ने घर में आग लगाने, मारपीट करने और लूटपाट करने का आरोप लगा 27 लोगों को नामजद कर मामला दर्ज करवाया है। प्रथम पक्ष के इमामुद्दीन साफी ने पर्चा वाली बासगीत जमीन में पूर्व से बने मकान की मरम्मती कार्य को मो. महसूद के पुत्र अब्दुल मुसाब्बीर द्वारा जबरन रोकने और घर में आग लगाने का आरोप लगाया है। उसने अपने आवेदन में कहा है कि मामला अंचल तक पहूंचने पर सीओ द्वारा मापी भी करवाई गई। बावजूद हथियार का भय दिखा हमलोगों के साथ मारपीट कर कार्य रोक दिया। इमामुद्दीन ने 22 लोगों को नामजद कर मामला दर्ज कराया है। वही दूसरे पक्ष के सफीउल्लाह अंसारी ने थाना को आवेदन दे पांच लोगों को नामजद कर मामला दर्ज करवाया है। उसने अपने आवेदन में कहा है कि ...