सासाराम, जून 16 -- रोहतास जिले के सीसरीता ओपी क्षेत्र के कुरी टोला गांव में जमीन बंटवारे को लेकर चल रहे विवाद में देवर और देवरानी ने मिलकर भाभी सुशीला देवी (28 वर्ष) की हत्या कर दी। साक्ष्य मिटाने के लिए शव को जला रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अधजले शव को अपने कब्जे में ले लिया। जानकारी के मुताबिक कुरी टोला निवासी ददन चौधरी और नंदलाल चौधरी दो भाइयों के बीच जमीन बंटवारा को लेकर पुराना विवाद चल रहा था। बक्सर के धनसोई थाना अंतर्गत खरहना गांव निवासी मृतिका के पिता शिवमूरत चौधरी ने बताया कि रविवार को जब दामाद ददन चौधरी मजदूरी करने गांव से बाहर चला गया। इसी दौरान भाई नंदलाल चौधरी उसकी पत्नी आराध्या देवी ने मिलकर मेरी बेटी की निर्मम हत्या कर दी। लाश को ठिकाने लगाने के मकसद से बगैर मुझे बताए शव को बधार में ले जाकर जलाने का काम शुरू कर दिया गया...