पटना, मई 20 -- फुलवारीशरीफ थानांतर्गत इमारत ए शरिया के सामने सोमवार को दिनदहाड़े अपराधियों ने अनवर आलम (65) को गोलियों से भून डाला। बाइक सवार दो अपराधियों ने बुजुर्ग को एक-एक कर पांच गोलियां मारीं। गोली से बुरी तरह घायल हुये अनवर को स्थानीय लोग एम्स ले गये जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अनवर आलम फुलवारीशरीफ के सैदाना मोहल्ले के रहने वाले थे। प्रथम दृष्टया घटना का कारण जमीन विवाद है। मौका ए वारदात पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से एक गोली और एक खोखा बरामद किया है। अनवर अपने नए घर हारून नगर से भतीजा सिम्मो के साथ नोहसा जाने के लिए निकले थे। इसी बीच इमारत ए शरिया के पास बुलेट पर सवार दो अपराधियों ने नजदीक से उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। पांच गोली मारकर अपराधी एम्स की ओर फरार हो गये। वहीं बाइक चला रहा अनवर का भतीजा बाल-बाल बच गया...