मऊ, मई 21 -- मधुबन। नगर पंचायत के थाना गेट के समीप जमीन के विवाद को लेकर दरवाजा तोड़कर उसमे रखे सीमेंट चोरी करने का आरोप लगाते हुए एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर दी। इस मामलें में पुलिस ने पिता-पुत्र के खिलाफ संबंधित धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई में जुटी हुई है। अनुप कुमार मल्ल और हरिश्चंद्र मल्ल के बीच लम्बे समय से जमीन का विवाद चला आ रहा है। अनुप कुमार मल्ल का आरोप है कि हरिश्चंद्र मल्ल इसके हिस्से के मकान में लगे दरवाजे को तोड़कर उसमे रखे 25 बोरी सीमेंट की चोरी कर लिया है। साथ ही अपना दरवाजा लगाकर हमारे मकान को कब्जा कर रहा है। जानकारी होने पर पुलिस को तहरीर दिया। इस मामले में पुलिस हरिश्चंद्र मल्ल और बेटे आदर्श मल्ल के खिलाफ संबंधित धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई में जुटी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...