मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 6 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के भटौलिया गांव में सोमवार की सुबह जमीन के विवाद में दबंगों ने रामप्रवेश राय के पुत्र अभिषेक कुमार की बिजली के पोल में बांधकर पिटाई कर दी। बीच-बचाव में आई मां मंजू देवी और चाची चिंता देवी के साथ भी मारपीट की गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से गंभीर हालत में चिकित्सकों ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। मामले को लेकर जख्मी अभिषेक कुमार ने आवेदन दिया है। इसमें अजय, संतोष, अनोज, धर्मनाथ, नंदलाल, सुशांत कुमार, हरेंद्र राय, नागेंद्र राय समेत अन्य को आरोपित किया है। उसने पुलिस को बताया कि आरोपित हरेंद्र राय से जमीन का विवाद चल रहा है। उसकी जमीन को उक्त आरोपित कब्जा करना चाह रहे हैं। सोमवार की सुबह सभी आरोपित घर पर आ धमके और उसे घसीटते हुए दरवाजे पर ...