प्रयागराज, जुलाई 5 -- झूंसी थाना क्षेत्र के गजिया बहादुरपुर कछार में जमीन पर कब्जे के विरोध में हथियार बंद दबंगों ने बेरहमी से पीटा। गजिया बहादुरपुर कछार निवासी चंद्रशेखर व विजय का एक जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। मामला कोर्ट में लंबित है। चंद्रशेखर को पता चला कि विजय अपने साथियों के संग विवादित जमीन पर ट्रैक्टर से जोताई कर रहा है। आरोप है कि रोकने पर विजय गालियां देते हुए लोहे की रॉड से हमला कर दिया। चंद्रशेखर लहूलुहान होकर खेत में ही गिर गया। सूचना पर चंद्रशेखर के परिजन पहुंचे। उसे उठाकर घर ले आए। आरोप है कि दबंगों ने घर पर आकर तोड़फोड़ की। महिलाओं के साथ भी मारपीट की। चंद्रशेखर के भांजे (पुलिस में सिपाही है) को भी तमंचे की मुठिया से घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएससी बनी भेजा। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने विजय, सुरजीत...