गोड्डा, जुलाई 1 -- बसंतराय। बसंतराय थाना क्षेत्र के डेरमा पंचायत अंतर्गत रेशम्बा गांव में जमीन विवाद को लेकर गांव के दबंगों ने घर में आग लग दिया देखते ही देखते दो घर जल कर खाक हो गया। रेशम्बा गांव निवासी सिंदो यादव और पविंदर यादव ने घर में आग लगाने का आरोप अपने विपक्षी पर लगाया है। इस संबंध में थाना में आवेदन देकर पविंदर यादव और सिंदो यादव ने बताया कि रेशम्बा गांव में घर की जमीन उसके पिता के नाम से है। इस जमीन में घर बनाकर उसके पूर्वज तीन पुसतों से रहते आ रहे हैं। कुछ माह पूर्व 25 अप्रैल को उस जमीन पर विपक्षी से विवाद भी हुआ था। इस मामले में एक व्यक्ति की गिरफ्तारी भी हुई है।जिसको लेकर बसंतराय थाना में मामला दर्ज कराया गया था। अगलगी की घटना सोमवार को करीब 12.30 बजे दिन की है चांदनी देवी, गुडडो यादव, झामन यादव, जलधर यादव, राजेश यादव, भावेश...