गंगापार, दिसम्बर 11 -- कौंधियारा, हिंस। थाना क्षेत्र के कुकुढ़ी गांव में भूमिधरी भूमि पर कब्जे की नीयत से दबंगों द्वारा एक ग्रामीण पर हमला किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने थाना कौंधियारा में तहरीर देकर सुरक्षा व कार्रवाई की मांग की है। उसके अनुसार, शाम के समय कुछ दबंग घर पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए जमीन पर न जाने की धमकी देने लगे। आरोप है कि हमलावर हथियारों के साथ आए, हवाई फायरिंग की और पीड़ित के दरवाजे पर ईंट-पत्थर से हमला किया, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई। पीड़ित का कहना है कि उक्त लोग उसकी जमीन पर अवैध कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं और लगातार धमकियां दे रहे हैं। घटना के बाद परिवार भय में है। थाना प्रभारी कौंधियारा कुलदीप शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है और आगे की विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

हिं...