गिरडीह, जुलाई 18 -- गावां, प्रतिनिधि। गावां थाना क्षेत्र के पहाड़पुर में जमीन विवाद में मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है। मारपीट में दंपत्ति को पीटकर घायल कर दिया गया है। मामले को ले रीना देवी पति नरेश यादव ने गावां थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। रीना देवी ने बताया कि गुरुवार को वे अपने पति के साथ घर से 100 मीटर दूर स्थित अपने खेत में काम कर रही थी। इसी दौरान खेत के सीमा को ले विवाद करके हरि यादव, कैलाश यादव दोनो के पिता स्व. रौशन यादव व मिथलेश यादव, प्रदीप कुमार, सरिता देवी, बसंती देवी, महेश यादव, सुरभी देवी सभी ग्राम पहाड़पुर गाली गलौज करते हुए खेत पहुंचे व दोनों पर हमला कर दिया। मिथलेश यादव ने कुल्हाड़ी से वार कर उनके पति का माथा फाड़ दिया। बताया कि अन्य लोगों ने लाठी डंडे से ताबड़तोड़ वार करके हम दोनों को घायल कर दिया। इध...