बक्सर, नवम्बर 21 -- पेज तीन के लिए ------ कार्रवाई आरोपों की पुष्टि होने के बाद न्यायालय ने कुर्की वारंट जारी किया था विवादित प्लॉट पर जबरन कब्जा करने की नीयत से मकान ढहा दिया डुमरांव, संवाद सूत्र। जमीन विवाद के पुराने मामले में डुमरांव पुलिस ने पूर्व वार्ड पार्षद नसीम उर्फ गोरख को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इनपर इसी वर्ष अप्रैल माह में वार्ड 20 के रहमत नगर मोहल्ले में फातमा खातून के निर्माणाधीन मकान को जेसीबी से जबरन तुड़वाने का गंभीर आरोप था। पीड़िता ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था कि गोरख व उसके सहयोगियों ने विवादित प्लॉट पर जबरन कब्जा करने की नीयत से मकान ढहा दिया था। पुलिस द्वारा की गई जांच में आरोपों की पुष्टि होने के बाद न्यायालय ने उनके खिलाफ कुर्की वारंट जारी किया था। वारंट निर्गत होने के बाद थ...