गोपालगंज, जून 4 -- फुलवरिया। श्रीपुर थाने के मगहां टोला मंगलहीं गांव में जमीन विवाद को लेकर हुए जानलेवा हमले के मामले में बुधवार को पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली। यह प्राथमिकी गंभीर रूप से घायल विजय कुमार सिंह द्वारा दर्ज कराई गई है। जिसमें गांव के ही सुदामा सिंह, उनके पुत्र राकेश कुमार सिंह और राकेश की पत्नी पूजा देवी को आरोपित बनाया गया है। घायल विजय कुमार सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। दूसरे पक्ष की ओर से अब तक कोई आवेदन नहीं मिला है। इलाज और शिकायत में विलंब के कारण प्राथमिकी दर्ज करने में देरी हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...