शामली, अक्टूबर 6 -- क्षेत्र के गांव बाबरी में तीन दिन पूर्व जमीनविवाद के चलते दो पक्षो में हुई मारपीट के दौरान जानलेवा हमले के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। गत दो अक्टूबर को गांव बाबरी में हिंड -बाबरी मार्ग पर कृष्णा पेट्रोल पम्प के पास शमशाद पुत्र मुस्ताक, मन्नवर सन्नवर व कैफ पुत्र शमशाद तथा नूरहसन पुत्र हबीबशाह, इरफ़ान, फुरकान, पुत्र नूरहसन व 5-6 अज्ञात लोगो द्वारा जमीनविवाद के चलते एक दूसरे पर जानलेवा हमले किये गए थे, बाबरी पुलिस द्वारा उक्त मामले में संज्ञान लेते हुए दोनों पक्षो के सात व 5-6 अज्ञात लोगो के खिलाफ मामला पंजीकृत किया गया था। इस घटना के मामले में वांछित चल रहे दानिश पुत्र इरशाद निवासी बाबरी को घटना में प्रयुक्त डंडा सहित गिरफ्तार किया गया है पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपी को माननीय न्यायलय के समक्ष पेश किया गया है।...