रांची, अगस्त 2 -- रांची। जमीन विवाद को लेकर रॉड से हमला कर गंभीर रूप से घायल करने से जुड़े मामले में 12 अगस्त को फैसला आएगा। अपर न्यायायुक्त अरविंदु कुमार नंबर-2 की अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें पूरी होने के बाद फैसले की तारीख 12 अगस्त निर्धारित की है। मामले में करमचंद उरांव, आनंद उरांव, सूरजमनी कुमारी और कमला उराइन मुकदमा का सामना कर रहा है। मामला रातू थाना क्षेत्र के अगढ़ू गांव का है, जहां 4.57 एकड़ पुश्तैनी जमीन पर कब्जे की कोशिश के दौरान विवाद हुआ। आरोप है कि चारों ने जबरन जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की। पंचायत की सुनवाई में इनके दावे गलत साबित हुए, फिर भी 7 जुलाई 2020 को उन्होंने जमीन पर हल चलाने की कोशिश की। मूल रैयत रतिया उरांव के मना करने पर आरोपियों ने उन्हें गोली मारने की धमकी दी। नहीं मानने पर रॉड से सिर पर हमला किया। जिसमें ...