फरीदाबाद, जून 21 -- पलवल। बहीन थाना अंतर्गत नांगल जाट गांव में जमीन विवाद ने हिंसक मोड़ ले लिया। कुछ लोगों ने हथियारों से लैस होकर एक परिवार पर हमला किया और उन्हें जान से मारने की धमकी दी। इस घटना में पुलिस और हमलावरों के बीच गोलीबारी भी हुई। इस मामले में नांगल जाट निवासी बुधराम, धर्मबीर, विक्रम, कृष्ण, बल्ली, और एक मर्डर केस में फरार जयपाल निवासी बहिन व उसके दो अज्ञात साथियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है। एक आरोपी बुधराम नामक व्यक्ति हरियाणा पुलिस में एसपीओ के पद पर मुंडकटी थाने में तैनात है। रामबीर निवासी नांगल जाट ने अपनी शिकायत में बताया कि उनके पास नूंह-होडल रोड पर लगभग 6 एकड़ जमीन है, जिसमें से 10 कनाल उन्होंने बुधराम से खरीदी थी और बाकी पर उनका कानूनी रूप से कब्जा हैं। आरोप है कि 19 जून 2025 को, बुधराम, धर्मबीर, विक्रम...