अररिया, मई 13 -- थाना क्षेत्र के पछियारी झीरवा की घटना, पुलिस हुई सक्रिय घायल प्रीतम हैं सर्वे अमीन फारबिसगंज, निज संवाददाता जमीन विवाद में बाउंड्री निर्माण को लेकर अपने ही पड़ोसी द्वारा किए गए जानलेवा हमले में पिता व पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। खून से लथपथ दोनों को स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया जहां स्थिति काफी गंभीर देख दोनों को पूर्णिया के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल ारेश विश्वास उम्र 55 वर्ष पिता स्वर्गीय गोपाल विश्वास एवं प्रीतम आनंद उम्र 28 वर्ष पिता नरेश विश्वास बताया जाता है जो सिमराहा थाना अंतर्गत पछियारी झिरूवा का निवासी है। घायल प्रीतम आनंद सर्वे अमीन पद पर कार्यरत है। घटना के संबंध में घायल के परिजन ने अस्पताल में बताया कि पूर्व से कब्जे वाली जमीन पर बाउंड्री देने का काम किया जा रहा था। इसी दौरान उनके ...