मुंगेर, जुलाई 4 -- असरगंज, निज संवाददाता। असरगंज थानाक्षेत्र के विशनपुर गांव में गुरुवार को जमीन विवाद दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट में दोनों पक्षों के नौ लोग जख्मी हो गये। जख्मी हुए सात लोगों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया,जबकि दो का इलाज निजी चिकित्सक से कराया गया। अस्पताल में चिकित्सकों ने दोनों पक्षों के पांच लोगों को प्राथमिक चिकित्सा कर भागलपुर रेफर कर दिया। इधर घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार राय पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। एक पक्ष की झोपड़ी में आग लगाने की भी घटना हुई। पुलिस ने आक्रोशित दोनों पक्षों को शांत कराया। जख्मी में एक पक्ष के मोहम्मद शमशाद, वार्ड सदस्य रीना खातून पति मोहम्मद नौशाद एवं मोहम्मद नवरेज है। जबकि दूसरे पक्ष के मोहम्मद अजहरुद्दीन, मोहम्मद दाऊद...