चतरा, मार्च 18 -- टंडवा निज प्रतिनिधि चतरा जिले के टंडवा थाना क्षेत्र के तेलियाडीह गांव के छात्र 18 वर्षीय सोनू कुमार की हजारीबाग में हत्या से गांव के लोग बौखलाये हुए। तालाब से सोनू के शव को क्षत-विक्षत हालत में बरामदगी की बात सुनकर पूरे गांव में मातम है। छात्र की हत्या क्यों और किसने की? इसे जल्द स्पष्ट करने और हत्यारों को पकड़ने की मांग गांव वाले कर रहे हैं। परिवार वाले पुलिस पर मामले में गंभीरता नहीं दिखाने का आरोप लगा रहे है। मृतक के पिता ने अपने गोतिया पर जमीनी रंजिश मे बेटे की हत्या करने की आशंका जता रहे हैं। हालांकी पुलिस पुरे मामले के हर संभावित पहलुओं की गहनता से जांच में जुटी हुई है। मृतक सोनू कुमार हिरामन साहु का एकलौता पुत्र था जो पिछले चार दिनों से लापता था। गांव में शव के आते ही सोमवार को लोग सड़क पर उतर आये और देखते ही देखते ...