गोपालगंज, जनवरी 15 -- कुचायकोट, एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के खजूरी गांव में जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में गंभीर रूप से घायल स्नातक की छात्रा रागिनी कुमारी की इलाज के दौरान गुरुवार को गोरखपुर में मौत हो गई। छात्रा की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार एक जनवरी को खजूरी गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच पहले कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई। इस घटना में शत्रुघ्न भगत, उनकी बेटी रागनी कुमारी तथा गिरजा देवी गंभीर रूप से घायल हो गई थीं। सभी घायलों का इलाज गोरखपुर में चल रहा था। गुरुवार की सुबह इलाज के दौरान रागनी कुमारी ने दम तोड़ दिया। छात्रा की मौत के बाद परिजन शव को लेकर कुचायकोट थाना पहुंचे। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इ...