सीवान, मई 2 -- सीवान, नगर प्रतिनिधि। महादेवा थाना क्षेत्र के बिन्दुसार गांव में मंगलवार की देर शाम जमीन विवाद को लेकर दो सगे भाई आपस में भीड़ गए। इस घटना में एक भाई ने दूसरे को चाकू घोंप कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल दशरथ पंडित की हालात नाजुक बतायी जा रही है। इस घटना के बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए मॉडल अस्पताल में भर्ती कराया गया। इधर इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉक्टर ने हालात को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना के लिए रेफर कर दिया। बताया जाता है कि दशरथ पंडित का अपने ही छोटे भाई निर्मल पंडित से जमीन को लेकर काफी समय से आपस में विवाद चल रहा था। मंगलवार को दोनों के बीच कहासुनी शुरू र्हु थी। देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में तब्दील हो गयी। इसके बाद निर्मल ने गुस्से में आकर चाकू से अपने बड़े भाई दशरथ के पे...