भागलपुर, मई 30 -- नवगछिया रेलवे स्टेशन के दक्षिणी किनारे, नया टोला स्थित खरीक सीओ के आवास के पास मीर जाफरी ध्रुवगंज निवासी राजकुमार राय, पिता विजय राय को जमीन विवाद में पीट-पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया है। घायल को सड़क पर पड़ा हुआ देखकर आसपास के लोगों ने उसे अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक चिकित्सा के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घायल ने बताया कि उसका चचेरे भाइयों से जमीन का विवाद चल रहा था। 27 मई को उसकी सुनवाई थी। इसी के लिए पूछने आए थे कि अगली तारीख कब का है। उन्होंने बताया कि सीओ साहब के डेरा से निकल ही रहे थे कि चार लड़के, जिसमें राजेश राय पिता देवनारायण मंडल, विशाल उर्फ बमबम पिता देवनारायण मंडल मिर्जाफरी और मनीष कुमार नवादा नवगछिया के द्वारा मारपीट कर घायल कर दिया ...