औरैया, दिसम्बर 31 -- कुदरकोट थाना क्षेत्र के नगला जादों गांव में जमीन विवाद को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है। बुधवार सुबह करीब सवा नौ बजे घर के दरवाजे पर खड़े एक व्यक्ति पर उसके भतीजों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित भूरे सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि पुराने जमीन विवाद को लेकर उनके भतीजे रमाकांत और शिवकांत उनसे रंजिश मानते हैं। आरोप है कि दोनों आरोपी बुधवार सुबह उनके घर पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में भूरे सिंह के सिर में गंभीर चोटें आईं। पीड़ित का आरोप है कि मारपीट के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। घटना के बाद घायल ने कुदरकोट थाने पहुंचकर तहरीर दी और आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की। इस संबंध में कुदरको...