मुजफ्फरपुर, अगस्त 21 -- मुशहरी, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के प्रह्लादपुर गांव में बुधवार सुबह 10 बजे भूमि विवाद में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई। इस दौरान जमकर ईंट-पत्थर चले। घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। विरोध करने पर सीमा देवी (40), मीरा देवी (38), नीलम देवी (36) और पूनम देवी (35) की पिटाई कर दी गई। परिजनों ने चारों को मुशहरी पीएचसी में भर्ती कराया है। एक गुट के लोग हरवे हथियार के साथ पहुंचे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर सभी भाग गए। गांव में चौकीदार विकास कुमार की प्रतिनियुक्ति की गई है। एहतियातन पुलिस लगातार गश्त कर रही है। मामले को लेकर पीड़ित सुशील कुमार ठाकुर ने थाना में आवेदन दिया है। इसमें प्रह्लादपुर निवासी मोहित शर्मा, अजय कुमार, संतोष राय, स्वराज विशाल उर्फ प्रिंस, संजीव कुमार, धर्मेंद्र राय, सोनू शर्मा, रो...