हिन्‍दुस्‍तान टीम, मई 5 -- यूपी के महाराजगंज में पट्टीदारों से जमीन के झगड़े में घायल एक महिला की मौत के बाद बवाल मच गया। घरवालों ने महिला के शव को आरोपी के घर के सामने दफनाने की कोशिश की। उन्‍होंने घर के सामने गड्ढा खोदकर शव को उसमें रख भी दिया था। तभी वहां पुलिस पहुंच गई। परिजन आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े हैं। मौके पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। मामला, महाराजगंज के पनियरा क्षेत्र की ग्राम पंचायत नरकटहा के तरकुलहिया टोला का है। यहां पट्टीदारों से जमीन के विवाद में घायल हुई महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शव गांव लाकर आरोपी के दरवाजे के सामने गड्ढा खोदकर उसमें दफनाने की कोशिश की। नरकटहा के तरकुलहिया टोला की 50 वर्षीया मनरावती देवी पत्नी बाल्मीकि निषाद की इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गई थी। ...